नारनौल : निजी अस्पताल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नारनौल, 17 जुलाई (हि.स.)। जिले के गांव आजमनगर निवासी एक 35 वर्षीय युवक की अस्पताल की बेसमेंट में काम करते समय मौत हो गई। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला है। गुरुवार को पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित निजी अस्पताल में अस्पताल संचालक द्वारा कंस्ट्रक्शन का काम करवाया जा रहा है। उसी कार्य के लिए गांव आजम नगर से 35 वर्षीय संदीप नामक युवक काम करने के लिए आया हुआ था। काम करते-करते अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई तथा वह वहां पर लगी मेज पर लेट गया। इस दौरान जब किसी ने उसको उठाने की कोशिश की तो वह उठ नहीं पाया। सूचना मिलने पर अस्पताल के डाक्टरों ने उसकी जांच की तथा डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

इसकी सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने नारनौल के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर