नारनौलः सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र व सेफ हाउस का किया निरीक्षण

नारनाैल, 6 जून (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन में बने सेफ हाउस का भी दौरा किया।

सीजेएम नीलम कुमारी ने निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति केंद्र में मौजूद मरीजों से हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों से बातचीत करते हुए कहा कि नशा न केवल शारीरिक क्षति पहुंचाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर बना देता है। नशा परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। नशे के कारण परिवारों में कलह, आर्थिक समस्याएं और रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। यदि कोई परिचित नशे की गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें।

वहीं, न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में 12 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आम नागरिक आपसी सौहार्दपूर्ण माध्यम से मामले का निपटारा करवा सकते हैं। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन, मोटर व्हीकल एक्सीडेंट, एनडीपीएस एक्ट, फौजदारी, दीवानी, वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। सीजेएम ने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करवा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर