नारनौल में सड़क पर कूड़ा डालने वाले चार नागरिकों के कटे चालान
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

नारनाैल, 25 अप्रैल (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा की देखरेख में शुक्रवार को जिला के सभी शहरों में सघन सफाई अभियान चलाया गया।
डीएमसी ने सुबह खुद महावीर चौक से इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने दुकानों के बाहर सड़क पर कूड़ा डालने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। इसके अलावा सड़क पर कूड़ा डालने वाले चार नागरिकों के चालान काटे। इस अभियान के दौरान शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा पार्षदों ने मिलकर सड़कों तथा नालियों में सफाई की।
डीएमसी ने बताया कि यह अभियान लगातार दस दिन तक चलाया जाएगा। इस दौरान लगातार गलियों तथा सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में संबंधित सफाई दरोगा के नंबर भी सभी पार्षदों को दिए गए हैं ताकि अगर किसी प्रकार की सफाई से संबंधित दिक्कत हो तो उनसे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वह इस सफाई अभियान में जिला प्रशासन का साथ दें। शहर को साफ सुथरा रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला