नारनौल: पाकिस्तान के दुस्साहस का भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब: डॉ अरविंद शर्मा
- Admin Admin
- May 16, 2025
नारनौल, 16 मई (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान व उनके समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में जो दुस्साहस किया था, उसका भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर किया। भविष्य में यदि पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों का इजहार करने की कोशिश की तो उनका नामो-निशां मिट जाएगा। यह बात उन्हाेंने शुक्रवार काे यहां पत्रकार वार्ता में कही। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष यतेंद्र राव भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना ने एकजुटता के साथ आतंकवाद व आतंकवादियों पर करारा प्रहार करते हुए न केवल उनके नौ ठिकानों को नेस्तानाबूद किया, अपितु 100 हार्डकोर आतंकियों का खात्मा भी क़िया। इससे आतंक परस्त पाकिस्तान को भारतीय सेना ने पूरी दुनिया को बड़ा सन्देश दिया कि भारतीय जमीन पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिन देशों के हथियारों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा था, उसे हमारी मजबूत सेना ने स्वदेशी प्रणाली के माध्यम से आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। आज पूरा देश ऑपरेशन सिन्दूर व सैन्यबल के सम्मान में तिरंगा यात्रा में उमड़ रहा है और अपनी भावनाओं को हर सैनिक के आत्मविश्वास के साथ जोड़कर मजबूती दे रहा है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जन-जन के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने सहकारिता विभाग को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बजट में सहकारिता विभाग के लिए 58.80 प्रतिशत अधिक बजट का आबंटन किया है। इस बार हम सात सौ से अधिक पैक्सों के कम्प्यूटरीकरण को सिरे चढ़ा रहे हैं, जिससे उनका काम ऑनलाइन होने से कार्यप्रणाली में सरलता आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का विचार हर गांव-हर परिवार को सहकार से जोड़कर समृद्धि लाने का है। इस कड़ी में सरकार, विभाग आमजन से मिलकर गांव-गांव पैक्स स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि हर परिवार आत्मनिर्भर बनकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



