नारनौल: एनएचएम कर्मियों ने बकाया वेतन को लेकर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
नारनौल, 11 अगस्त (हि.स.)। नारनौल में स्वास्थ्य विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन के तहत काम कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को कामकाज ठप कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष डा. पुष्पेंन्द्र ने बताया कि सरकार और प्रशासन की अनदेखी से परेशान कर्मचारियों ने सोमवार को दो घंटे कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने कार्यस्थलों पर गेट मीटिंग की और विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने एनएचएम कर्मचारियों के बकाया वेतन जारी करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक वेतन जारी नहीं किया जाता है, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखा जाएगा। सिविल सर्जन नारनौल के कार्यालय में गेट मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. पुष्पेंन्द्र ने की। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले की सभी चिकित्सा संस्थाओं में ब्लॉक वाइज अटेली, नांगल सिरोही, नांगल चौधरी, बूढ़वाल, महेंद्रगढ़, कनीना, सेहलंग, सतनाली तथा दोचाना में भी एनएचएम कर्मचारियों द्वारा गेट मीटिंग करते हुए बकाया वेतन जल्दी जारी किए जाने की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों का बकाया वेतन जारी नहीं किया जाता है, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



