नारनौल में राष्ट्रव्यापी अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 की हुई शुरुआत
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

-वन विभाग करेगा सात लाख 40 हजार पौधे वितरित
नारनौल, 5 जून (हि.स.)। नारनौल में विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को राष्ट्रव्यापी अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 की शुरुआत हुई। उपायुक्त डॉ.विवेक भारती ने लघु सचिवालय के नजदीक पौधारोपण करके इस अभियान की शुरुआत की। अरावली हरित दीवार के तत्वावधान में इस बार वन विभाग 7.40 लाख पौधे वितरित करेगा। इनमें 2.51 लाख आमजन को तथा शेष विभिन्न विभागों को दिए जाएंगे।
पौधारोपण के बाद सभागार में जिला प्रशासन तथा वन विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार तथा जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्य में सरकार के साथ-साथ समाज के प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने घर-आंगन या सार्वजनिक जगह पर हर वर्ष पौधा लगाकर उसके बड़ा होने तक उसकी जिम्मेदारी उठाएं। आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण का संरक्षित होना बहुत जरूरी है। हमें अपने बच्चों को ऊर्जा संरक्षण, रीसाइकिल, रीयूज के संस्कार देने होंगे। उन्हें वातावरण को लेकर संवेदनशील बनाना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार ने 'प्राण वायु देवता पेंशन योजना' शुरू की है। इस अनूठी योजना के तहत 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेड़ों के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा सालाना तीन हजार रुपये की पेंशन दी जाती है। इसका उद्देश्य पुराने पेड़ों के संरक्षण को प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा 'वन मित्र' और 'एक पेड़ मां के नाम' योजनाओं के तहत, 'वन मित्र' गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने का कार्य करते हैं, जिसके लिए उन्हें प्रति पेड़ 20 रुपये दिए जाते हैं।
'एक पेड़ मां के नाम' योजना के तहत लगाए गए पेड़ों का संरक्षण 'वन मित्रों' को सौंपा जाता है, जिसके लिए उन्हें पहले साल 10 रुपये प्रति पेड़ प्रति माह और दूसरे साल आठ रुपये प्रति पेड़ प्रति माह दिए जाते हैं। इस मौके पर डीएफओ विजेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मनोज कुमार, एसडीएम नारनौल रमित यादव, डीएसपी सुरेश कुमार, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, प्राचार्य पूर्ण प्रभा, हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड पंचकुला के जिला समन्वयक देसराज शर्मा तथा आरएफओ रजनीश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला