
नारनौल, 22 मई (हि.स.)। युवा साहित्यकार और उदीयमान कवि ओशिन शुक्ला 'साक्षी' को प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट (पंजीकृत) नारनौल की साहित्यिक इकाई का प्रमुख चुना गया है। ट्रस्ट के सचिव डॉ मनोज आफ़रिया एवं ट्रस्टी नरोत्तम सोनी ने गुरुवार को बताया कि ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक में ओशिन शुक्ला के नाम पर सभी सदस्यों की सहमती बनी l
ओशीन के नाम का प्रस्ताव शिक्षाविद राकेश शर्मा ने रखा और अनुमोदन प्राचार्य दिनेश कुमार ने किया। अध्यक्ष डॉ संजय शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट युवा और ओजस्वी वक्ताओं, साहित्यकारों और कलाकारों के माध्यम से समाज में सार्थकता और रचनात्मकता का संदेश देना चाहता है। उल्लेखनीय है कि प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट शिक्षा, सेवा, संस्कार के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में भी क्रियाशील है और काव्य गोष्ठियों, काव्य संगोष्ठियों तथा कवि सम्मेलन आदि के माध्यम से सामाजिक जागरूकता के प्रकल्प संचालित करता रहा है। शुक्ला को ट्रस्ट की साहित्यिक इकाई के अध्यक्ष चुने जाने पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है।
युवा शक्ति को साहित्य के माध्यम से सही दिशा देने का संकल्प प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ने लिया है l साहित्य इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष ओशिन शुक्ला 'साक्षी' ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिष्ठित और सर्वाधिक क्रियाशील संस्था प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। शिक्षा और साहित्य दोनों ही समाज के पूरक हैं। विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों के द्वारा सामाजिक चेतना और सद्भावना का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर ट्रस्टी भीमसेन शर्मा, अमित कुमार, शिक्षक बंसी लाल, सुभाष सिंगला, राघव जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला