नारनौलः गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर पांच आपराधिक मामलों में बरी

नारनाैल, 6 जून (हि.स.)। नारनौल की सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को पांच आपराधिक मामलों में बरी कर दिया है। विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को जिले की अलग-अलग अदालतों में दोषी ठहराए जाने के बाद उसने इन फैसलों को नारनौल की सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। वर्तमान में वह भौंडसी जेल में बंद है।

जानकारी के अनुसार जिले के गांव खैरोली का निवासी पहलवान से गैंगस्टर बना विक्रम उर्फ पपला गुर्जर पर हरियाणा और राजस्थान में हत्या, लूट व फिरौती सहित अनेक मामले दर्ज हैं। महेंद्रगढ़ सीआईए की टीम ने 12 फरवरी 2016 को पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पांच सितंबर 2017 को पपला गुर्जर के साथी महेन्द्रगढ़ कोर्ट में फायरिंग कर उसे पुलिस सुरक्षा से छुड़ाकर फरार हो गए थे। इसके बाद पपला साल 2020 में उस वक्त सुर्खियों में आया जब उसे राजस्थान की बहरोड़ पुलिस ने पकड़ लिया था। उसी रात उसकी गैंग के दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बहरोड़ थाना में एके 47 से हमला बोलते हुए पपला को पुलिस कस्टडी से छुड़वा लिया था। इसके बाद पपला लापता हो गया था। राजस्थान पुलिस द्वारा 28 जनवरी 2021 को महाराष्ट्र से पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद से ही पहले वह राजस्थान और अब हरियाणा की भौंडसी जेल में बंद हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर