नारनौल: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने काटे अवैध कनेक्शन

नारनौल, 29 मई (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम ने गुरुवार को निजामपुर रोड स्थित नारनौल शहर में मेन लाइन से अवैध कनेक्शनों को हटाया। जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि शहर में हैफेड के पास बने बूस्टिंग स्टेशन में मेन लाइन से पानी जाता है। सूचना मिली थी कि लाइन में बहुत से लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे हैं जिस कारण बूस्टिंग स्टेशन का टैंक नहीं भरता और उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

इसी को ध्यान में रखते हुए सुपरवाइजर संजय व बीआरसी इंद्रजीत की अगुवाई में गई टीम ने 12 लोगों के कनेक्शन काट दिए। सुपरवाइजर संजय कुमार ने बताया कि मैन लाइन में किसी भी उपभोक्ता को पेयजल कनेक्शन लेने का अधिकार नहीं है। वैध रूप से कनेक्शन लेने के लिए केवल सब लाइन में ही पेयजल कनेक्शन लिया जा सकता है। इसलिए जिन उपभोक्ताओं ने मेन लाइन में कनेक्शन ले रखे हैं, उनके कनेक्शन धीरे-धीरे काटे जाएंगे, ताकि टेल एंड तक पानी पहुंच सके।

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि रामपुरा गांव में जेई नरेश चंदेला की अगुवाई में दूसरी टीम ने निरीक्षण किया। वहां भी मेन लाइन के दो और पेयजल से बाड़ी सिंचाई करने वालों के दो कनेक्शन काटे गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसी उपभोक्ता को परेशान करना नहीं है, बल्कि पेयजल का समान वितरण सुनिश्चित करना, हर घर तक जल पहुंचाना और पेयजल की हो रही बर्बादी को रोकना है। इस मौके पर जेई नरेश चंदेला, सुपरवाइजर संजय, बीआरसी इंद्रजीत, बीआरसी धर्मेंद्र, महिपाल फिटर, बिरेन्द्र फिटर, हेल्पर हेमंत, सुनील, विजय, मनजीत व सुनील मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर