
नवादा, 12 जून (हि.स.)। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार सुशासन के नाम पर कुशासन का तंत्र चला रही है।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जहां विकास की बात करना पूरी तरह से बेईमानी है ।गरीबों के आर्थिक स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ ।देश के संसाधन को निजी हाथों बेचकर अपनी पीठ खुद थपथपा रही केंद्र सरकार बहरूपिया बन बैठी है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया मानसिक संतुलन खोकर खुद बीमार बन बैठे हैं और दिमागी रूप से दिवालिया राजा कभी भी राज्य को विकसित बनाने में नाकाम रहेगा। वे गुरुवार को वारिसलीगंज शहर के माफी लौज स्थित ताज पैलेस के सभागार में बदलो सरकार-बदलो बिहार कार्यक्रम के तहत विधानसभा जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बोल रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन