तृणमूल पार्षद का करीबी हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना, 3 जून (हि.स.)।

उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड संख्या छह के पार्षद विश्वनाथ दे के करीबी तृणमूल कार्यकर्ता नईम अली उर्फ नेपाली के घर से मंगलवार को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित के पास से युद्ध में सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्टन गन, पाइप गन और नाइट्रो-एम्यूनिशन कारतूस के मिले हैं। कई विस्फोटक और विदेशी बंदूकें भी जब्त की गई हैं।

बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पानीहाटी हथियार मामले में कहा, यह पूरा इलाका अपराधियों के हवाले कर दिया गया है। तृणमूल के अपराधियों की अनुमति के बिना आप वहां घर में ईंट भी नहीं रख सकते। दूसरी ओर, तृणमूल नेता अरूप चक्रवर्ती ने नेपाली को पार्टी का कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, वह आदमी तृणमूल का कार्यकर्ता नहीं है। अगर आप उससे पूछताछ करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वह अर्जुन सिंह का आदमी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर