गाजा में 03 आईडीएफ सैनिकों की मौत पर नेतन्याहू बोले- ‘वे व्यर्थ नहीं गए, हम युद्ध के सभी लक्ष्य हासिल करेंगे’
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

यरुशलम, 03 जून (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने गाजा में बम विस्फोट में मारे गए तीन आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्स) सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे व्यर्थ नहीं गए हैं। एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने इन सैनिकों के परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक पूरी तरह न्यायसंगत युद्ध में शहीद हुए हैं।
नेतन्याहू ने कहा, “यह एक ऐसा युद्ध है जिसमें हम हमास को पराजित करेंगे, सभी बंधकों को मुक्त कराएंगे, और यह सुनिश्चित करेंगे कि गाजा अब इजराइल के लिए खतरा न बने।”
गाजा में ऑपरेशन गिदोन के रथ के विस्तार के बीच, प्रधानमंत्री ने बताया कि इजराइली सेना “सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रही है ताकि सैनिकों की मौत को टालने या यथासंभव कम करने” का प्रयास किया जा सके। उन्होंने माना कि इस युद्ध की कीमत भारी है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि “हम युद्ध के सभी लक्ष्यों को बिना किसी अपवाद के प्राप्त करेंगे।”
इस वक्तव्य के जरिए नेतन्याहू ने न केवल देश के भीतर सेना और परिवारों को समर्थन का आश्वासन दिया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि गाजा में सैन्य अभियान आगे और तेज होगा, जब तक कि घोषित लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय