खरखौदा विधायक ने रोहणा में किया जिम का उद्घाटन

सोनीपत, 4 मई (हि.स.)। खरखौदा के रोहणा गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को

इंडोर जिम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पवन खरखौदा, जिला

परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, पूर्व ब्लॉक समिति अध्यक्ष राजबीर दहिया, खरखौदा ब्लॉक

समिति अध्यक्ष सतेंद्र उर्फ सत्य दहिया ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर जिम का शुभारंभ

किया।

विधायक पवन खरखौदा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार

नशा मुक्त हरियाणा के लक्ष्य को लेकर निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में गांव रोहणा

में जिम की स्थापना की गई है, जिससे युवाओं को खेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

जा सके और वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी

अनेक गांवों में व्यायामशालाएं और खुले जिम स्थापित किए गए हैं, ताकि ग्रामीण जन योग

व व्यायाम को अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकें।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्य अतिथियों का पारंपरिक

रूप से स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया व ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्येंद्र दहिया

ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए नियमित व्यायाम

और खेलों की ओर प्रेरित करें। जिला पार्षद मंजीत उर्फ भोला सहित कई गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर