पहाड़ी से गिरकर युवती की मौत

शिमला, 2 मई (हि.स.)। जिले के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती की पहाड़ी से फ़िसलकर गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सम्मी पत्नी अशरफ अली निवासी गांव तरशाणू, डाकघर रूसलाह, तहसील नेरूवा के रूप में हुई है।

गुरूवार को सीएच नेरूवा के चिकित्सा अधिकारी ने टेलीफोन के माध्यम से थाना नेरूवा को सूचना दी कि एक महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव गृह में महिला के शव की शिनाख्त की।

मृतका के पति अशरफ अली ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय उसकी पत्नी सम्मी पहाड़ी से गिर गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर