ओ ब्लॉक ऐतिहािसक लक्कड़ हाल में स्वच्छता अभियान का आयोजन
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

मंडी, 06 जून (हि.स.)। राजकीय प्री-प्राइमरी पाठशाला बालोद्यान, ओ ब्लॉक विजय हाई स्कूल ऐतिहासिक लक्कड़ हॉल में महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इससे पूर्व, महापौर महोदय द्वारा विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें नालियों की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह आश्वासन दिया गया था कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान इनकी सफाई करवाई जाएगी। जिसके चलते शुक्रवार कोइस स्वच्छता अभियान को क्रियान्वित किया गया।
अभियान के दौरान विद्यालय परिसर की अवरुद्ध नालियों की स्वंय सफाई की एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने केदिशा निर्देशभी दिए। इस अवसर पर एसएमसी के प्रधान अंकुश मोहन,ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान अनिल शर्मा, सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया तथा उनकी टीम की सक्रियरूप सेउपस्थिति रही। महापौर महोदय ने स्थानीय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन एवं समाजसेवियों के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार जनभागीदारी से स्वच्छता को प्राथमिकता देने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा