सिरसा: एचएयू विवाद: ओबीसी समाज ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सिरसा, 18 जून (हि.स.)। हिसार स्थित चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के कुलपति के खिलाफ जातिगत रणनीति को अंजाम दिए जाने के मामले में ओबीसी समाज की ओर से बुधवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में पिछले कुछ दिनों से छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। 14 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सभी उचित मांगों को मानते हुए सभी से अपील की कि विश्वविद्यालय का काम-काज सुचारू रूप से चलने दें व विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े, इसलिए अनावश्यक धरने को समाप्त कर सभी अपनी कक्षाओं में लौट जाएं।

प्रदेश के कुछ राजनीतिक विपक्षी दल विश्वविद्यालय को अपनी राजनीति का अड्डा बनाना चाहते है और विद्यार्थियों को भडक़ा कर अपने राजनैतिक मनसूबे के तहत प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। विपक्षी राजनीतिक पार्टियों द्वारा की गई अनुचित मांग विपक्षी राजनीतिक दलों की पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को शैक्षणिक नेतृत्व वाले पदों पर न देख सकने की इनकी गलत मानसिकता को दिखाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज व कुलसचिव प्रो. पवन कुमार उच्च कोटी के विद्वान, ईमानदार व किसानों के हितेषी अधिकारीगण हैं।

प्रो. बीआर काम्बोज के कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल मे सबसे अधिक लगभग 300 पदों पर निष्पक्ष व वरीयता के आधार पर विश्वविद्यालय में शिक्षकों व गैर-शिक्षक पदों पर भर्तियां की है। इस मामले को लेकर सांसद व विधायकों को भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर