
पौड़ी गढ़वाल, 16 जून (हि.स.)। जिला समाज कल्याण विभाग पौड़ी और पराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को 'हमारा संकल्प: नशा मुक्त' विषय पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाषण, पोस्टर प्रतियोगिताओं और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जनमानस को जागरुक किया। वहीं समाज को नशा मुक्त बनाने की सामूहिक शपथ भी दिलायी गयी।
कार्यक्रम में अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सेमवाल ने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला कर रहा है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताते हुए कहा कि जब युवा ही भटक जाएंगे तो देश का विकास संभव नहीं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।
पीआईएमएस के संस्थापक डॉ. वी.पी. बलोदी ने नशे को देश की प्रमुख सामाजिक समस्या करार दिया।
उन्होंने कहा कि गलत रास्ता जीवन में आसानी से मिलता है, लेकिन सही रास्ते पर चलने के लिए संकल्प और संघर्ष की आवश्यकता होती है। बाल कल्याण समिति की सदस्य सुनीता भट्ट ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पूरे समाज के लिए खतरे की घंटी है और इससे बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, हम सभी की है।
भाषण प्रतियोगिता में बीएमआरआईटी के छात्र अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बीएमएम की छात्रा कुसुम द्वितीय और बीएमएलटी की स्नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएमएम की छात्रा प्रिया नेगी प्रथम और बीएमएलटी के हिमांशु शाह द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य गंगोत्री रावत, पीआईएमएस की शीतल ममगाई, अक्षिता, सोनाली नेगी, कुसुम तिवारी, आरती, रितिका, प्रियांजलि, विपुल सिलमाना, सरिता बिष्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह