पौड़ी में एक शराब तसकर गिरफ्तार, एक फरार

पौड़ी गढ़वाल, 6 जून (हि.स.)। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने 5 पेटी शराब के साथ 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान एक अन्य आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश तेज कर दी है।

कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को थाना तिराहे के पास चेकिंग के दौरान कड़ाकोट निवासी प्रशांत नैथानी को 5 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया कि चेकिंग के दौरान सर्किट हाउस निवासी अमित बिजल्वाण फरार हो गया। बताया कि फरार आरोपित की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश असवाल, मुख्य आरक्षी नरेंद्र सिंह शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर