आईएसटी के तहत 'एक राष्ट्र, एक समय' सटीकता और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगा : जोशी
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स)। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कहा कि भारतीय मानक समय (आईएसटी) के तहत 'एक राष्ट्र, एक समय' सटीकता और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
जोशी ने नई दिल्ली में आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में कहा कि आगामी विधिक माप विज्ञान (भारतीय मानक समय) नियम, 2025, सभी कानूनी, वाणिज्यिक और प्रशासनिक गतिविधियों को आईएसटी के साथ समन्वित करने को अनिवार्य बनाएंगे तथा जब तक स्पष्ट रूप से अधिकृत न किया जाए, वैकल्पिक समय संदर्भों के उपयोग पर रोक लगाएंगे।
सम्मेलन में जोशी ने सीएसआईआर-एनपीएल और इसरो के सहयोग से उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही टाइम डिसेमिनेशन परियोजना के रणनीतिक महत्व पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि वित्तीय बाजारों, बिजली ग्रिड, दूरसंचार, परिवहन और अन्य क्षेत्रों में आईएसटी का सटीक और समान प्रसार, निष्पक्षता, सटीकता और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरुरी है। इस गोलमेज सम्मेलन में तमाम क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 से अधिक हितधारकों ने हिस्सा लिया।
इस पहल का मकसद परमाणु घड़ियों और एनटीपी और पीटीपी जैसे सुरक्षित सिंक्रोनाइजेशन प्रोटोकॉल से लैस पांच क्षेत्रीय संदर्भ मानक प्रयोगशालाओं (आरआरएसएल) के ज़रिए मिलीसेकंड से माइक्रोसेकंड की सटीकता के साथ आईएसटी प्रदान करना है, जिससे एक राष्ट्र, एक समय के दृष्टिकोण के तहत डिजिटल और प्रशासनिक क्षमताओं के एक नए युग की शुरुआत होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर