राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के कैडेट वर्ग में हिसार की रिया ने जीता गोल्ड मेडल
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
हिसार, 2 जून (हि.स.)। इंडिया ताइक्वांडो के बैनर के तले आयोजित की गई चतुर्थ
कैडेट एवं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता देहरादून के परेड ग्राउंड मे हुई। प्रतियोगिता
में देश भर से 800 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें हिसार जिले की रिया ने लड़कियों के कैडेट वर्ग मे 47 किलोग्राम भार वर्ग
मे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी राज्य के खिलाड़ियों को पछाड़कर स्वर्ण पदक
प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में हिसार के कुल तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिनमें
रिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इसी वर्ष होने
वाली आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपने कदम बढ़ाए। हिसार ताइक्वांडो संघ
के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज वर्मा व सचिव सुरेश गिल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए
हाल ही में हरियाणा ताइक्वांडो स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की देखरेख में हरियाणा टीम
का चयन हाल ही में फतेहाबाद के रतिया शहर में किया गया था।
इस प्रतियोगिता में हरियाणा
टीम का चयन करने में हरियाणा ताइक्वांडो स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विनोद
सैनी, टेक्निकल डायरेक्टर राजपाल पन्नू, सीनियर कोच हरजिंदर सिंह पंचकूला, सीनियर कोच
रविंद्र सैनी के नेतृत्व में हरियाणा की टीम का चयन किया गया था जिसमें रिया ने गोल्ड
मेडल हासिल करके नेशनल का स्थान पक्का किया था और नेशनल में भी रिया ने आशा अनुरूप
प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। अब रिया इसी वर्ष होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता
के लिए चयनित हो गई है। उससे पहले रिया का इंडिया स्तर पर ताइक्वांडो का कैंप लगेगा।
इस अवसर पर हिसार जिला के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर एडवोकेट
मुकेश कुमार, संदीप सिंघल, त्रिलोक शर्मा, सचिन, सत्या, सत्यनारायण, विकाश, आकाश, अजय,
साहिल ग्रेवाल व संदीप सोनी ने खुशी जाहिर की व खिलाड़ियों के भविष्य में और भी अच्छे
प्रदर्शन की अपेक्षा जाहिर की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



