सिरसा: राष्ट्र व समाजहित को ध्यान में रखकर करें पत्रकारिता: डा. चौहान
- Admin Admin
- May 17, 2025

सिरसा, 17 मई (हि.स.)। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डा. वीरेंदर सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार को टीआरपी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। सत्य व तथ्य को जांच परख कर सही तरीके से समाचार को प्रस्तुत करना चाहिए। एक सच्चे पत्रकार का यह कर्तव्य बनता है कि वह राष्ट्र व समाजहित को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करे। डा. चौहान सीडीएलयू में शनिवार को देवर्षि नारद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकारिता मिलन समारोह एवं गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद जमीन से जुड़े पत्रकार थे। जहां पर भी घटना घटती वह तुरंत ही वहां पहुंच जाते थे और वहां घटित घटना को बिना किसी फेरबदल के सही ढंग से देव व दानवों तक पहुंचाने का काम करते थे। देवर्षि नारद ने हमेशा समाजहित के लिए काम किया। लेकिन कुछ तथाकथित बुद्धिजीवियों ने उनकी छवि को धूमिल करने का काम किया। देवर्षि नारद से बिना यश-अपयश की चिंता किए समाजहित के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। आज हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बिना किसी यश-अपयश की चिंता किए समाजहित के लिए पत्रकारिता करनी चाहिए।
डॉ. राजेश कुमार बंसल ने कहा कि आज दुनिया विचार पर चल रही है, इसलिए पत्रकार को समाज तक अच्छा विचार पहुंचाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। आपके द्वारा लिखा गया समाचार, समाज को सही दिशा दे सकता है और दिशाहिन भी कर सकता है। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह बाजवा, प्रो. डीपी वारने, प्रो. अशोक शर्मा, प्राध्यापक डॉ. अमित सांगवान, डॉ रविंदर ने विचार गोष्ठी को संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma