सोनीपत:सेना ने देश को विश्व में गर्व का अनुभव कराया: बड़ौली

सोनीपत, 19 मई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि रक्तदान

एक ऐसा पुनीत कार्य है जो जीवनदान देता है, राष्ट्र सेवा का सशक्त माध्यम बनता है।

जब यह कार्य हमारी सेनाओं के लिए हो, तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी भावना को

आगे बढ़ाते हुए युवाओं से सामाजिक योगदान के लिए आह्वान किया।

सोनीपत जिले के फ़रमाना और क़वाली गांवों में आयोजित आर्मी ब्लड

डोनेशन कैम्प और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने युवाओं

को नशे से दूर रहने और समाजसेवा में बढ़चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि

रक्तदान केवल एक सेवा कार्य नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए सेना

के शौर्य की सराहना की और कहा कि इससे पूरे देश में गौरव और आत्मबल का संचार हुआ है।

बड़ौली ने बताया कि प्रदेशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें आमजन, सामाजिक

संगठन और युवा मिलकर सेना के सम्मान में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने दोहराया कि भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन

कोई हमारी संप्रभुता पर हमला करेगा तो सेना उसका माकूल जवाब देगी। ऑपरेशन सिंदूर ने

विश्व को भारत की ताकत का संदेश दिया है। अंत में बड़ौली ने कहा कि भारतीय सेना का पराक्रम

हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है और हम सभी को राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए

तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर विधायक पवन खरखौदा, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर गुरु

मां अंजनी देवा नंदगिरी महाराज एवं गांव के लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर