लेह और लद्दाख के साथ जम्मू-कश्मीर के रिश्ते और मजबूत होंगे-नासिर असलम वानी
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

श्रीनगर, 12 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने गुरुवार को कहा कि लेह और लद्दाख के साथ जम्मू-कश्मीर के रिश्ते और मजबूत होंगे। वह कश्मीर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के कारगिल दौरे के बारे में बोल रहे थे।
नासिर असलम वानी ने पत्रकारों के सामने कहा कि लेह और लद्दाख के साथ हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे। जब हम अपने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के बारे में चिंतित होते हैं तो हम कारगिल में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं। यह बड़ी बात है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन सबमें हमारा कोई निहित स्वार्थ नहीं है बल्कि प्राथमिकता क्षेत्र में पर्यटन का विकास है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी।
जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने में उनके निरंतर समर्थन की सराहना की और आश्वासन दिया कि पर्यटन के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और व्यापार को आसान बनाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह