पाकिस्तान ने अरब सागर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
इस्लामाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल लाइव परीक्षण किया।
सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि पाकिस्तान नौसेना ने यह कर अपनी युद्ध लड़ने की क्षमता और युद्ध की तैयारी को फिर से साबित किया है। आईएसपीआर ने कहा कि यह परीक्षण रविवार को किया गया। पाकिस्तान नौसेना की एफएम-90 (एन) ईआर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने प्रभावी ढंग से निशाना बनाया।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कमांडर पाकिस्तान फ्लीट रियर एडमिरल अब्दुल मुनीब इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने इस अभियान में शामिल अधिकारियों और जवानों को बधाई दी। इससे पहले पाकिस्तान 30 सितंबर को क्रूज मिसाइल फतह-4 का परीक्षण कर चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



