पलव, 13 जुलाई (हि.स.)। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप कम रोजगार मेले का आयोजन सोमवार, 14 जुलाई 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पलवल में किया जाएगा।
यह मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल, कानून एवं विधायी कार्य राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी और युवाओं को अप्रेंटिसशिप व नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मेले में भाग लें और अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।
यह मेला न केवल युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा, बल्कि उन्हें औद्योगिक अनुभव प्राप्त करने का एक सुनहरा मौका भी प्रदान करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



