प्रधानमंत्री ने साझा किया लेख, कहा– स्वावलंबी भारत के लिए प्रेरणास्रोत है मेघालय
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मेघालय की असाधारण प्रगति को रेखांकित करता हुआ एक लेख साझा किया है, जिसमें पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, महिला स्व-सहायता समूहों (एसएचजी), प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम जैसी पहलों के प्रभाव का उल्लेख किया गया है।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक्स पर किए गए एक पोस्ट का उत्तर देते हुए कहा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेघालय के असाधारण बदलाव को उजागर कर रही हैं, जो पर्यटन, युवा सशक्तिकरण, महिला एसएचजी, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम और अन्य पहलों से प्रेरित है। सरकार के मजबूत समर्थन और जीवंत सामुदायिक भावना के साथ, यह राज्य एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए एक ब्लूप्रिंट बन गया है।”
साझा किए गए लेख में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि किस तरह मेघालय ने हाल के वर्षों में समावेशी विकास की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए गए हैं।महिला स्वयं सहायता समूहों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाकर हजारों परिवारों को राहत मिली है। वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों में आधारभूत ढांचे का विकास हुआ है। इन सभी पहलों ने मिलकर मेघालय को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और प्रेरणादायक राज्य के रूप में उभारा है। यह परिवर्तन दर्शाता है कि जब सरकार की नीतियां और स्थानीय समुदायों की भागीदारी साथ आती है, तब विकास की एक नई कहानी लिखी जा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार