पीएनबी ने शिक्षा लोन पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स)। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मंगलवार को विद्यालक्ष्मी योजना के तहत शिक्षा लोन पर ब्याज दर में 20 आधार अंकों (बीपीएस) यानी 0.20 फीसदी की कटौती की है। इस संशोधन के साथ शिक्षा ऋण संस्थानों के आधार पर 7.5 फीसदी से शुरू होगा।
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यह पहल शिक्षा की सुलभता बढ़ाने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। विद्यालक्ष्मी योजना विद्यार्थियों को गुणवत्ता-संचालित उच्च शिक्षा के वास्ते व्यापक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। विद्यालक्ष्मी योजना को गुणवत्ता-संचालित उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को व्यापक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
पीएम-विद्यालक्ष्मी के नाम से भी जानी जाने वाली यह योजना एक विशेष शिक्षा ऋण उत्पाद है जो बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटर के है। यह शिक्षा ऋण उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो अपनी योग्यता के आधार पर भारत में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों (क्यूएचईआई) में प्रवेश लेते हैं। यह पहल उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जो भारत भर में 860 चिन्हित क्यूएचईआई में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त करते हैं।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर