पलवल: दुष्कर्म व अपहरण के मामले में चार साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 06, 2025
पलवल, 6 मई (हि.स.)। पलवल में चांदहट थाना पुलिस ने रेप और अपहरण के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में एक महिला को पहले पकड़ा जा चुका है। आरोपी के खिलाफ सितंबर 2021 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पकड़े गए आरोपी का नाम महेश है। चांदहट थाना प्रभारी हरिकिशन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हबागपुर चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने 4 मई 2025 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इस मामले में एक महिला आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। महेश पिछले चार साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की स्पेशल टीमें अन्य भगोड़ों और अपराधियों की तलाश में लगी हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



