पलवल में जिंदा जला ट्राला चालक, कंटेनर चालक फरार

पलवल, 6 जून (हि.स.)। जयपुर से पलवल की ओर जा रहे एक ट्राला की केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कुसलीपुर गांव के पास इंटरचेंज पर कंटेनर से टक्कर हो गई। हादसे से ट्राले के केबिन में आग लग गई, जिसमें फंसे ड्राइवर संतोष कुमार छाबड़ी (निवासी जयपुर) की जलकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आगे चल रहे कंटेनर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे पीछे से आ रहा ट्राला उससे टकरा गया। ट्राला में लकड़ी का सामान लदा होने के कारण आग तेजी से फैली। टक्कर में घायल संतोष केबिन से बाहर नहीं निकल पाया। मृतक के भाई शंभुदयाल ने बताया कि संतोष जयपुर में एक ट्रांसपोर्टर के लिए ड्राइवर था। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

कैंप थाना प्रभारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर का पिछला हिस्सा भी जल चुका था। ट्राला के नंबर से मृतक की पहचान की गई, जिसकी पुष्टि शंभुदयाल ने की। पुलिस अब फरार कंटेनर ड्राइवर की तलाश में जुटी है। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर