पलवल के खिलाड़ियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ, पढ़ाई और खेल में आगे बढ़ने का संकल्प
- Admin Admin
- Oct 12, 2025
पलवल, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने रविवार को किठवाड़ी गांव में युवा खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। यह पहल पुलिस के व्यापक नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत युवाओं को पढ़ाई और खेलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा गठित यह नशा मुक्ति टीम औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों और गांवों में घर-घर जाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है।
इसी कड़ी में, टीम प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने किठवाड़ी गांव में युवा खिलाड़ियों से संवाद किया।
नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस और आमजन के सहयोग से ही नशे जैसी बुराई पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देश पर जिला पुलिस नशाग्रस्त युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनका इलाज करवा रही है, जबकि नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर पढ़ाई और खेलों में अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। निरीक्षक कुमार ने नशाग्रस्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा छोड़ने के लिए मजबूत इरादों, आत्मविश्वास और खुद पर भरोसे की आवश्यकता होती है। राजेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि नशा छोड़ने में परिवार का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। परिवार के सदस्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नशा छोड़ चुके युवा दोबारा गलत संगत का शिकार न हों। पुलिस ऐसे युवाओं की पहचान कर उनका इलाज करवाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



