पांगणा में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

मंडी, 20 जुलाई (हि.स.)। ऐतिहासिक सुकेत रियासत की राजधानी पांगणा में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नॉर्थ इंडिया फ्लड एंड डिजास्टर रिस्पांस मेडिकल रिलीफ टीम द्वारा किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पांगणा में चल रही शिव महापुराण कथा के विद्वान वाचक डॉ. महेश दास व्यास जी के करकमलों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। शिविर में देश के विभिन्न भागों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉ. आकाश कुमार नॉर्थ इंडिया टीम, डॉ. अंशुमन मित्रा कोलकाता, डॉ. ऋतिक एम्स बिलासपुर, डॉ. अखिलेश चंडीगढ़, डॉ. अमित चंडीगढ़ और डॉ. राजकुमार कोलकाता प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 70 मरीजों की जाँच की गई, जिसमें सामान्य चिकित्सा, नेत्र जांच, दंत रोग और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श शामिल था। रोगियों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में क्षेत्र के कई समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा, जिनमें पूर्व प्रधान बसंत लाल चौहान, वर्तमान प्रधान सुरेश शर्मा, पंडित शशि पाल डोगरा, जिला परिषद सदस्य चेतन गुलरिया, जितेंद्र महाजन, चेतन शर्मा, दीवान सिंह ठाकुर, नारायण सिंह, सुरेश शर्मा, डॉ. अमन शर्मा और डॉ. चमन शर्मा विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे।
कार्यक्रम के समापन पर पांगणा के समाजसेवी डॉ. जगदीश शर्मा एवं ललित ठाकुर ने नॉर्थ इंडिया फ्लड एंड डिजास्टर रिस्पांस मेडिकल रिलीफ टीम का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दी गई निःस्वार्थ सेवा को सराहनीय व प्रेरणास्पद बताया। यह शिविर न केवल पांगणा के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी सिद्ध हुआ, बल्कि यह सेवा और सहयोग की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण भी बना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा