संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही व्यवधान के चलते 12 बजे तक स्थगित
- Admin Admin
- Jul 22, 2025
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के व्यवधान के चलते दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को हंगामें के दौरान नारेबाजी नहीं करने और तख्तियां लेकर नहीं आने के लिए कहा। उनके बार-बार कहने पर भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। दूसरी ओर राज्यसभा में आज उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही प्रारंभ की। उन्होंने शून्यकाल को चलने देने का अनुरोध किया। विपक्ष के हंगामें के चलते कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कल भी दोनों सदनों में व्यवधान रहा था। विपक्ष पहलगाम मुद्दे पर चर्चा की मांग करता रहा है। इसी बीच बीती रात उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा



