सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर परवीन कुमार शर्मा पुनः निर्वाचित

सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर परवीन कुमार शर्मा पुनः निर्वाचित


जम्मू, 2 मई । सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, जम्मू एवं कश्मीर के निदेशक मंडल की हाल ही में आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से परवीन कुमार शर्मा को एक बार फिर बैंक का अध्यक्ष चुना गया। उनका पुनः चयन बैंक की पारदर्शिता, दक्षता एवं जनता के विश्वास को दर्शाता है, जो उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में अर्जित किया था। इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (ठठर), जम्मू एवं कश्मीर के अध्यक्ष स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री ने परवीन कुमार शर्मा को डोगरा पगड़ी, परसा,पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अध्यक्ष के रूप में पुनः नियुक्ति पर शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में बैंक की निरंतर प्रगति की आशा जताई।

महंत रोहित शास्त्री ने कहा, परवीन कुमार शर्मा न केवल एक कुशल बैंक प्रशासक हैं, बल्कि समाजसेवा की भावना से ओत-प्रोत एक सशक्त नेतृत्वकर्ता भी हैं। उनका कार्यकाल बैंक के लिए विकास की नई दिशाओं को खोलता है। हमें गर्व है कि ऐसे जनप्रतिनिधि समाज को दिशा दे रहे हैं। बैंक के निदेशक मंडल ने भी शर्मा के नेतृत्व की सराहना की और आशा जताई कि उनके मार्गदर्शन में बैंक नई ऊँचाइयों को छुएगा।

परवीन कुमार शर्मा ने निदेशक मंडल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे हमेशा ग्राहकों के हितों, पारदर्शिता और बैंकिंग सेवा की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि बैंक को डिजिटल, सुरक्षित और ग्राहकों के अनुकूल बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। इस अवसर जम्मू कश्मीर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अतुल शर्मा, संजीव लम्बा, लक्की शर्मा, अभिराज शर्मा, बैंक एमडी रवि कांत, राजीव जंडियाल, संजीव खजूरिया, तरसेम गोत्र, अश्वनी बक्शी, राकेश अरोड़ा, मुनीश अगरैना, रमन शर्मा, जतिंद्र शर्मा, सुखजीत सिंह,बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, निदेशकगण, स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। यह आयोजन न केवल बैंक के प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का भी प्रतीक बना।

   

सम्बंधित खबर