अब राजमार्ग पर पतंजलि के समीप दूसरी ओर भी सड़क धंसी, बना गड्ढ़ा
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
हरिद्वार, 8 अगस्त (हि.स.)। गुरुवार देर शाम पतंजलि के समीप राजमार्ग पर सड़क धंसने से राजमार्ग पर यातायात बंद करना पड़ा था। राजमार्ग पर सड़क धंसाव को अभी 24 घंटे भी व्यतीत नहीं हुए थे की राजमार्ग के दूसरी ओर भी शुक्रवार को सड़क धंसने से बड़ा गड्ढ़ा हो गया। जिस कारण से यातायात को डार्यवट करना पड़ा है। दोनों तरफ गड्डे होने के कारण फ्लाईओवर पर याताया बंद कर दिया गया है।
सीओ ट्रैफिक संजय चौहान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना। यातायात पुलिस एवं चौकी शांतरशाह पुलिस द्वारा आवागमन कर रहे वाहनों को डायवर्ट कर सर्विस लेन के माध्यम से आगे भेजा जा रहा है। गड्ढ़ा होने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बारिश के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण कराया गया। एनएचएआई मरम्मत कार्य में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



