पटना, 05 जुलाई (हि.स.)।
राजधानी पटना में बीती रात 11.30 बजे व्यवसायी और बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव डॉ गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास उस समय हुई, जब वह बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपनी गाड़ी से उतरे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें नजदीक से सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ अवस्था में उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस, एसएसपी, सिटी एसपी, और अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
राजदा नेता मृत्युंजय तिवारी ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्या पर कहा कि राजधानी पटना में पुलिस मुख्यालय की नांक के नींचे इस तरह एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या हो जाती है। लगातार तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर सरकार को आइना दिखा रहे हैं, सवाल पूछ रहे हैं. बिहार में अराजक स्थिति हो चुकी है। इस सरकार की विदाई से ही बिहार की भलाई होगी।
ये कौन सा राज ? इसे राक्षस राज, महाजंगल राज, अपराधी राज नहीं कहा जाएगा तो और क्या कहा जाएगा?
राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पर कहा, “देर रात उद्योगपति गोपाल खेमका को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। यह घटना गांधी मैदान के पास हुई, जहां चारों ओर प्रशासन और पुलिस का पहरा रहता है। इस खबर ने पूरे पटना वासियों को झकझोर कर रख दिया। बिहार में गुंडाराज इस कदर फैल गया है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
शक्ति यादव ने कहा कि कुछ वर्ष पहले गोपाल खेमका के पुत्र की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी। बिहार गुंडाराज की चपेट में है। बिहार की सरकार मौत बांट रही है। इससे पहले सीवान में भी तीन लोगों को तलवार से काटकर मार दिया गया।
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया है की सूचना प्राप्त हुई थी, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बनारस होटल के सामने एक अपार्टमेंट के बाहर मशहूर बिजनेसमैन को अपराधियों ने गोली मार दी है। पुलिस जब स्पॉट पर पहुंची है तो वहां खोखा और गोली बरामद की गई है। एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है।
पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने बताया, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



