सिरसा: आयुष्मान भारत योजना का जनता को नहीं मिल रहा लाभ: सैलजा
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

सिरसा, 7 जून (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार की बहुप्रचारित आयुष्मान भारत योजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह योजना केवल कागजों और प्रचार तक सीमित होकर रह गई है, जबकि जमीनी स्तर पर आम जनता को इसका कोई ठोस लाभ नहीं मिल रहा है। सांसद सैलजा ने शनिवार को जारी एक प्रैस बयान में कहा कि न केवल मोतियाबिंद, पित्त की थैली व बच्चेदानी के ऑपरेशन जैसे आवश्यक इलाज योजना के दायरे से बाहर कर दिए गए हैं, बल्कि कई निजी अस्पताल अब सडक़ दुर्घटनाओं के घायलों तक को इलाज देने से मना कर रहे हैं।
सैलजा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को निजी अस्पतालों में इलाज से वंचित किया जा रहा है। न केवल मोतियाबिंद, पित्त की थैली व बच्चेदानी के ऑपरेशन जैसे आवश्यक इलाज योजना के दायरे से बाहर कर दिए गए हैं, बल्कि कई निजी अस्पताल अब सडक दुर्घटनाओं के घायलों तक को इलाज देने से मना कर रहे हैं।
बावजूद इसके सरकार दावा कर रही है कि गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि जब मरीज अस्पताल पहुंचते हैं, तो उन्हें बहानेबाजी और टालमटोल का सामना करना पड़ता है। यह जनविरोधी नीति है और गरीबों के साथ सरासर अन्याय है। सांसद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार तुरंत आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करे, निजी अस्पतालों को योजना से हटाने की बजाय उनकी जवाबदेही तय की जाए, जिन रोगों को योजना से बाहर किया गया है, उन्हें फिर से शामिल किया जाए, योजना की निगरानी के लिए एक पारदर्शी और जवाबदेह तंत्र स्थापित किया जाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सदैव गरीबों और आमजन की आवाज बनकर खड़ी है और ऐसी विफल योजनाओं का खुलकर विरोध करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma