पलवल: पेट्रोल पंप मैनेजर ने फर्जीवाड़ा कर 65 लाख हड़पे

पलवल, 12 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिले में एक पेट्रोल पंप मैनेजर द्वारा की गई बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव बामनीखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप की मालकिन बबीता भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस ने मैनेजर महीपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बबीता भारद्वाज ने मार्च 2021 में पेट्रोल पंप की शुरुआत की थी और राजीव नगर पलवल निवासी महीपाल को मैनेजर नियुक्त किया था।

मैनेजर पेट्रोल पंप के समस्त लेन-देन का हिसाब रखता था, जिसमें नकद भुगतान के साथ-साथ यूपीआई, पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, क्रेडिट कार्ड और फ्लीट कार्ड से होने वाले भुगतान भी शामिल थे। घोटाले का खुलासा तब हुआ, जब पेट्रोल पंप के लगातार घाटे में चलने के कारण मालकिन ने बहीखातों की जांच की। 16 सितंबर 2023 से 12 अक्टूबर 2024 तक के रिकॉर्ड की जांच में 125 इंट्री में 59.70 लाख रुपए का गबन सामने आया। इतना ही नहीं, आरोपी मैनेजर ने अकाउंट सॉफ्टवेयर में भी छेड़छाड़ कर कुछ रिकॉर्ड गायब कर दिए।

सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गबन का पता चलने पर मैनेजर ने राशि लौटाने का वादा किया, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया है। पुलिस को आशंका है कि पेट्रोल पंप की स्थापना से लेकर अब तक के रिकॉर्ड की जांच में और भी गड़बडिय़ां सामने आ सकती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़िता ने शिकायत इकॉनोमिक सैल एसपी ऑफिस में दी, जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर