अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, एयर इंडिया के विमान में सवार थे 242 यात्री
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

अहमदाबाद, 12 जून (हि.स.)। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में गुरुवार को भीषण विमान हादसा हुआ है।जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ के समय हादसे का शिकार हो गया।विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। वायरल तस्वीरों में नजर आ रहा है कि हादसे के बाद पूरा आसमान धुएं के गुबार से भर उठा। बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल बचाव और राहत कार्यों में लगा हुआ है। हादसे के बाद अस्पतालों में घायलों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश