सिरसा: नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
सिरसा, 18 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को सिरसा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसपी दीपक सहारण सहित व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लेकर शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी इसके दुष्परिणामों से जागरूक करेंगे।
एसपी दीपक सहारण ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और युवाओं का समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आज हम नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एकजुट होकर यह संकल्प लेते हैं कि न केवल समाज,परिवार,मित्र,बल्कि स्वयं भी नशा मुक्त होंगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए। आइए हम सब मिलकर अपने समाज को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प लें । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि हम संकल्प लेते है कि अपने देश व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है, समाज को नशा-मुक्त जीवन के प्रति जागरूक करना और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को सचेत करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
एसपी ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहकर नशा मुक्त समाज बनाएं, खुशहाल जीवन को अपनाएं । युवा सिरसा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महा अभियान से जुडक़र समाज को नशा मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को एक नई दिशा की और ले जाया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि नशे से संबंधित जानकरी छिपाएं नही बल्कि तुंरत पुलिस प्रशासन को सूचित करें,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन नशे पीडि़त व्यक्तियों की कांउसिलिंग करवाकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नशे से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



