रविवार को मरम्मत के लिए बंद विद्यासागर सेतु, आमजन को भारी परेशानी

कोलकाता, 16 नवंबर (हि. स.)। विद्यासागर सेतु को मरम्मत कार्य के लिए रविवार को पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक सेतु पर मरम्मत का काम जारी है। इस दौरान सेतु पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।

सेतु बंद होने के कारण कोलकाता पुलिस ने यातायात को विभिन्न वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा है। जिराट आइलैंड की ओर से एजेसी बोस रोड होकर आने वाले वाहनों को टर्फ व्यू रोड से घुमाकर सेंट जॉर्जेस गेट रोड और फिर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर भेजा जा रहा है। यहां से वाहनों को स्ट्रैंड रोड या खिदिरपुर रोड के रास्ते आगे जाने की अनुमति है।

जे एंड एन आइलैंड और खिदिरपुर रोड की ओर से आने वाले वाहनों को 11 फर्लांग गेट से मोड़कर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर ले जाया जा रहा है। यहां से वे स्ट्रैंड रोड पकड़कर हावड़ा ब्रिज की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा खिदिरपुर से केपी रोड या सर्कुलर गार्डनरीच रोड से आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों से होकर भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने से लगभग हर सप्ताहांत विद्यासागर सेतु पर यातायात नियंत्रण किया जा रहा है। सप्ताह के दिनों में इस सेतु पर वाहन दबाव अधिक रहता है और प्रतिदिन लगभग एक लाख वाहन इससे गुजरते हैं। इसी वजह से प्रशासन ने मरम्मत कार्य के लिए सप्ताहांत को चुना है, ताकि सप्ताह के कार्य दिवसों में यातायात प्रभावित न हो।

कोलकाता और हावड़ा पुलिस हर सप्ताहांत यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की विशेष तैयारी करती है। कई बार केवल रविवार को तो कई बार शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 16–17 घंटे तक सेतु को बंद रखा जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर