हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 10 केस दर्ज
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

शिमला, 03 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बीते 24 घंटों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर चल रहे इस अभियान के तहत प्रदेशभर में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह मुकदमे जिला कुल्लू, बिलासपुर, पुलिस जिला बद्दी, शिमला और देहरा में दर्ज किए गए हैं। इस दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर कई आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू में सबसे अधिक चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बंजार थाना क्षेत्र में पकड़े गए तीन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 78,820 अवैध अफीम के पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह अब तक की एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
इसी प्रकार पुलिस जिला बद्दी में दो मुकदमे दर्ज हुए, जहां एक स्थानीय व्यक्ति से 40.148 किलोग्राम चुरा पोस्त (पॉपी हस्क) बरामद किया गया। शिमला, देहरा और बिलासपुर जिलों में भी नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए तीन अन्य केस दर्ज किए गए। इन अभियोगों में पुलिस ने कुल 868.76 ग्राम चरस और 39.35 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है।
पुलिस ने इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत ड्रग फ्री हेल्पलाइन नंबर 1908 पर सूचित करें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की बीते कुछ समय में इस तरह की सख्त कार्रवाई ने प्रदेश में नशे के तस्करों में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मुहिम आगे भी इसी तरह जारी रहेगी और प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा