तीन लाख की स्मैक के साथ एक दबोचा

पौड़ी गढ़वाल, 1 जुलाई (हि.स.)। पुलिस ने 3 लाख कीमत की 10.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

बताया कि कोटद्वार पुलिस व सीआईयू पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति रोहित जोशी के कब्जे से 3 लाख की 10.05 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह, राजाराम डोभाल, अपर उपनिरीक्षक सुशील कुमार, अहसान अली शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर