वडोदरा में लव जेहाद के मामले में पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

-मनोज बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया

वडोदरा, 14 फरवरी (हि.स.)। वडोदरा शहर के बापोद क्षेत्र में लव-जेहाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोहसिन पठान ने अपनी पहचान मनोज सोनी के रूप में देकर 33 वर्षीय 2 संतान की तलाकशुदा माता को प्रेम जाल में फंसाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया था। आरोपित का झूठ सामने आने के बाद आरोपी ने युवती के साथ मारपीट कर अपनी पत्नी के पास भाग गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

डीसीपी पन्ना मोमाया के अनुसार आरोपी युवक मोहसिन पठान ने अपना नाम बदलकर मनोज कुमार कर पीड़ित महिला के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया था। यह रेलवे में फीटरमैन के रूप में काम करता है। कैटरिंग के काम दाैरान आरोपी पीड़ित महिला के सम्पर्क में आया था। महिला को जब इसकी जानकारी हुई कि आराेपी मनाेज साेनी नहीं बल्कि मुस्लिम माेहसिन पठान है तो आरोपी महिला और उसके पहले पति के बच्चों के मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव डालने लगा। आरोपी ने महिला का शरीरिक और आर्थिक शोषण किया था। आरोपी मोहसिन पठान को पकड़कर जांच शुरू की गई है। पीड़ित महिला के अनुसार मुस्लिम युवक मोहसिन ने मनोज बनकर उसके साथ विवाह किया था। इस बात की जब उसे खबर पड़ी तो मोहसिन उसके साथ मारपीट करने लगा। बाद में वह उसे छोड़कर अपनी पहली पत्नी के पास चला गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर