सिरसा: पुलिस टीमों ने नशे के खिलाफ शहर में चलाया सर्च अभियान

सिरसा, 21 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों ने सिरसा शहर के विभिन्न इलाकों मेंं सर्च ऑपरेशन चलाया। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने रविवार को बताया कि सर्च ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे में संलिप्त व नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जहां नशे का कारोबार करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा समय-समय पर सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से शहर व गांवों में भ्रमण कर लोगों को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ लगातार जागरूक भी किया जा रहा है जिसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सकें।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं और भविष्य में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने गली,गांव तथा मोहल्ले की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए तथा सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए ताकि समाज को पूरी तरह से नशा एंव अपराध मुक्त किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर