बिश्नाह पुलिस टीम ने ड्रग तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बिश्नाह, 17 दिसंबर (हि.स.)। खास और भरोसेमंद जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बिश्नाह पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने आज बिश्नाह पुलिस स्टेशन के इलाके में कोठे होसरू में संदिग्ध गतिविधियों की जांच करने और गैर-कानूनी गतिविधियों, खासकर ड्रग तस्करी को रोकने के लिए एक खास नाका लगाया।

नाका चेकिंग के दौरान एसएचओ बिश्नाह इंस्पेक्टर राकेश जमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी06ऐजी-0516 वाली एक मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया और पकड़ा गया। पूछताछ और उसके बाद कानूनी प्रक्रिया के अनुसार और तहसीलदार बिश्नाह की मौजूदगी में की गई तलाशी के दौरान उसके पास से नशीला पदार्थ जैसा कुछ बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान विशाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी कोठे होसरू के रूप में हुई है। वजन करने पर, बरामद नशीला पदार्थ 19.54 ग्राम पाया गया। नशीले पदार्थ के अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

बरामद नशीले पदार्थ को कानून के प्रावधानों के अनुसार मौके पर ही जब्त कर सील कर दिया गया और बरामदगी की जगह पर सभी जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया।

इसके अनुसार एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 21 और 22 के तहत एफआईआर नंबर 140 2025 बिश्नाह पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और नशीले पदार्थों के स्रोत का पता लगाने और ड्रग नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर