सेलाकुई में पुलिस का सत्यापन अभियान, 35 भवन स्वामियों पर 3.50 लाख रुपये जुर्माना

देहरादून, 18 जून (हि.स.)। देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को हॉस्टलों, होम स्टे और आवासीय भवनों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 35 भवन स्वामियों पर कुल 3.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि 22 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देश पर चलाया गया। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपितों, संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में थाना सेलाकुई पर गठित अलग-अलग पुलिस टीमों ने क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन किया।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर