हिसार :समाधान शिविर में अवैध पीजी के खिलाफ उठी आवाज

अवैध पीजी में हो रही गतिविधियों से परेशान मोहल्लावासियों ने प्रशासन से की

सख्त कार्रवाई की मांग

हिसार, 5 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों

की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी गईं और मौके पर ही त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाए

गए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने स्पष्ट किया कि प्रशासन आमजन की

शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इसी सोच के तहत सप्ताह में दो बार समाधान

शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

लघु सचिवालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर के दौरान रामपुरा

मोहल्ला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आशीष गोदारा (कुकी) ने मौहल्ले की एक

गंभीर समस्या को प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र

में कई अवैध पीजी (पेइंग गेस्ट हाउस) संचालित हो रहे हैं, जिनमें दिन-रात संदिग्ध और

अनुचित गतिविधियां होती हैं। इससे स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है और सामाजिक

वातावरण भी प्रभावित हो रहा है।

गोदारा ने कहा कि इन अवैध पीजी में बिना किसी पंजीकरण और निगरानी के बाहरी

लोगों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे सुरक्षा संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने

मांग की कि प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाए और अवैध पीजी पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित

करे, ताकि मोहल्ले का शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण बहाल रह सके।

अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और संबंधित

अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामपुरा मौहल्ला में चल रहे अवैध पीजी की सूची बनाकर

तत्काल जांच की जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई पीजी अवैध रूप से संचालित पाया

गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर