
प्रयागराज, 09 जुलाई (हि.स.)। हण्डिया थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को दुष्कर्म एवं अपहरण मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हण्डिया थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी मुसम्मी संदीप कुमार पुत्र प्यारेलाल है। इसके खिलाफ हण्डिया थाने में वर्ष 2021 में अपहरण एवं दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल