
नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। रोहिणी जिले के प्रेम नगर में महज कंधा टकराने पर कुछ लोगों ने एक युवक पर कातिलाना हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की। इतने पर भी उनका जी नहीं भरा तो उस पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान रविश अली (24) के तौर पर हुई है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रविश अली परिवार के साथ इंद्र एन्क्लेव इलाके में रहता है। वह जींस की फैक्टरी में काम करता है। पुलिस को दी शिकायत में रविश ने बताया कि गत 10 जून की रात 10.30 बजे वह बाजार से सामान खरीदने जा रहा था। इस दौरान सामने से तीन लोग आ रहे थे। एक युवक से उसका कंधा टकरा गया। टक्कर लगने के बाद युवक उसे गाली देने लगा। रविश ने इसका विरोध किया तो आरोपिताें ने उसे जमकर पीटा। एक आरोपी ने चाकू निकाल लिया और रविश पर हमला करने लगे।
पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगा, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपिताें से जान बचाकर भागते वक्त ही पीड़ित ने पुलिस को फोन कर दिया। इसका पता चलते ही आरोपित मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रविश को घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के चलते वह बयान देने की हालत में नहीं था। अगले दिन पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर आरोपिताें की तलाश शुरू कर दी है। राेहिणी जिले के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान आपसी रंजिश की बात सामने आई है। आरोपित इसी इलाके के रहने वाले हैं। तीनों आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी