चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की तैयारियां तेज
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 23 अप्रैल (हि.स.)। चारधाम यात्रा 2025 के सुचारु संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा तैयारियाँ जोरों पर हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारुल गोयल के निर्देशानुसार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खिर्सू डॉ. जिशान की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय, कलियासौड़ में चिकित्सा कर्मियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डॉ. जिशान ने यात्रा मार्ग पर तैनात कर्मियों को 24 घंटे सेवाएं देने, आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई, आवश्यक दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता, और रात्रि ड्यूटी के दौरान आवासीय सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही एम.आर.पी. सेंटर कलियासौड़ का निरीक्षण कर चिकित्सकीय तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने आवश्यक दवाइयों, फर्स्ट एड सामग्री तथा चिकित्सकीय उपकरणों की पूर्ण उपलब्धता व क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान स्क्रीनिंग प्वाइंट्स की व्यवस्था और उनकी लोकेशन की जानकारी भी कर्मियों को प्रदान की।इस दौरान एन.सी.डी. कंसलटेंट श्वेता गुसाईं, सी.पी.एच.सी. कोऑर्डिनेटर शुभम नेगी, शकुंतला नेगी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह